December Vrat Tyohar Live 2024: दिसंबर में गीता जयंती, सोमवती अमावस्या कब ? आइए देखें पूरे माह के व्रत-त्योहार

December Vrat Tyohar Live 2024: दिसंबर 2024 का महीना व्रत-त्योहार और पाठ के हिसाब से खास माना जाएगा. इस माह में विवाह पंचमी, सफला एकादशी, अन्नपूर्णा जयंती आदि व्रत त्योहार मनाए जाएंगे.

December vra tyohar 2024

दिसंबर 2024 व्रत-त्योहार (December 2024 Vrat Tyohar Calendar)

1 दिसंबर 2024 (रविवार) – मार्गशीर्ष अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या पर पितरों की पूजा और श्राद्ध कर्म करने से पितृ दोष दूर होता है.

साथ ही काल सर्पदोष से मुक्ति मिलती है.

5 दिसंबर 2024 (गुरुवार) – विनायक चतुर्थी

विनायक चतुर्थी का दिन गणेश जी की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है.

मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से संकट दूर होते हैं.

6 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) – विवाह पंचमी

पंचांग के अनुसार मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी का पर्व मनाया जाता है।

इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था।

इस साल विवाह पंचमी का पर्व 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा।

ज्योतिष गणना के अनुसार इस दिन ध्रुव योग का निर्माण होगा, जो रात 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा।

7 दिसंबर – चम्पा षष्ठी

इस दिन मां चंपेश्वरी की आराधना की जाती है।

8 दिसंबर – भानु सप्तमी

11 दिसंबर 2024 (बुधवार) – मोक्षदा एकादशी, गीता जयंती और गुरुवायुर

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. ये व्रत मोक्ष प्रदान करता है.

इसे ‘मौना एकादशी’ या ‘मौन अग्यारस’ भी कहा जाता है।

इस दिन गीता जयंती भी मनाई जाती है. गीता का पाठ करने वालों को जीवन में खुशहाली मिलती है.

12 दिसंबर- मत्स्य द्वादशी

13 दिसंबर 2024 (शुक्रवार) – प्रदोष व्रत (शुक्ल), अनंग त्रयोदशी

अनंग त्रयोदशी के दिन भगवान शिव और कामदेव-रति की पूजा करने से सुख, सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

14 दिसंबर 2024 (शनिवार) – दत्तात्रेय जयंती

15 दिसंबर 2024 (रविवार) – धनु संक्रांति, मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत, त्रिपुर भैरवी जयंती, अन्नपूर्णा जयंती

धनु संक्रांति से खरमास शुरू हो जाएंगे. इस दिन मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत किया जाएगा,

ये साल की आखिरी पूर्णिमा होगी. अन्नपूर्णिमा माता भी इस तिथि पर प्रकट हुईं थी.

18 दिसंबर 2024 – अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

22 दिसंबर 2024 – कालाष्टमी, मासिक कृष्ण जन्माष्टमी

25 दिसंबर- क्रिसमस डे

26 दिसंबर 2024 – सफला एकादशी

सफला एकादशी का व्रत सफलता प्रदान करने वाला माना गया है. इसके प्रताप से कार्य सिद्ध होते है.

29 दिसंबर 2024 – मासिक शिवरात्रि

30 दिसंबर- सोमवती अमावस्या

Kab Hoga Kharmas:कब शुरू होगा खरमास?

15 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है। यह 13 जनवरी तक रहेगा।

इस दौरान शादी- विवाह और सारे शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।

जब सूर्य देव ब्रहस्पति की राशि धनु या मीन में प्रवेश करते हैं तो खरमास शुरू हो जाता है।

धार्मिक ग्रंथों में खरमास का महीना शुभ नहीं माना जाता है।

खरमास साल में दो बार आता है।

इस बार यह 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है।

15 दिसंबर से पहले 4, 5, 9, 10 और 14 को शादियों के पांच शुभ मुहूर्त हैं।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि neersahu.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top